दुमकाः सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक खंड एक सत्र 2012 व स्नातक खंड तीन सत्र 2012 की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है. स्नातक खंड एक की परीक्षा 18 मई से तथा स्नातक खंड तीन की परीक्षा 27 मई से आरंभ होगी. इस आशय की जानकारी सहायक कुलसचिव (परीक्षा) राजकुमार झा ने दी.
श्री झा ने बताया कि स्नातक खंड एक की परीक्षा प्रथम पाली में पूर्वाह्न् 10 से 1 बजे तक तथा स्नातक खंड तीन की परीक्षा द्वितीय पाली में अपराह्न् 2 बजे से 5 बजे तक ली जायेंगी.