लंदन / इस्लामाबाद : क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा खान ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की चुनावी सफलता की सराहना की है जो अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है.
इमरान की पार्टी की जीत से प्रसन्न जेमिमा ने कहा कि एक ऐसे राजनीतिक दल के लिए यह बड़ी सफलता है जिसकी संसद में कभी एक ही सीट थी. जियो न्यूज ने यह खबर दी है. इमरान की पार्टी ने आज सुबह कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अगली सरकार बनाएगी.
पार्टी के नेता असद उमर ने बताया, तहरीक ए इंसाफ के लिए यह बड़ा दिन है , एक सुनहरा दिन. उन्होंने कहा, एक पार्टी जिसका संसद में कोई अस्तित्व नहीं था वह दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बनकर उभरी है और खैबर पख्तूनख्वा में वह प्रमुख पार्टी है जहां अल्लाह की मर्जी से वह सरकार बनाने जा रही है.
लंदन निवासी जेमिमा ने अपने ट्विटर संदेश में पार्टी की सराहना करने के साथ ही पाकिस्तानियों के हौंसले को भी सलाम किया है जो आतंकवादी धमकियों के बावजूद वोट डालने के लिए घरों से निकले. जेमिमा ने इससे पूर्व कहा था कि वह चुनाव के दौरान पाकिस्तानियों की सुरक्षा और शांति की प्रार्थना करती है.
उसने 1995 में इमरान से शादी की थी लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. नौ साल की शादी से दोनों के दो बेटे सुलेमान खान और कासिम खान हैं.