मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री और परिधान डिजाइनर डॉली अहलूवालिया ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा महान धावक जीव मिल्खा सिंह के जीवन पर बनाई जा रही फिल्म में फरहान अख्तर को पात्र के अनुरुप ढालने का काम किया है लेकिन उनका मानना है कि यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण था.
डॉली ने कहा, ‘‘फरहान के लिये कास्ट्यूम डिजाइन करना चुनौतीपूर्ण था और मैं कामना करती हूं और प्रार्थना करती हूं, कि यह फिल्म बड़ी हिट साबित हो. हम इसको लेकर काफी सतर्क हैं…हम जानकारी के लिये कई बार मिल्खा सिंह से मिलने गये थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म एक रचनात्मक माध्यम है और इसलिये हमने निश्चित रुप से फरहान के लिये थोड़ी छूट ली है लेकिन बहुत ज्यादा नहीं. यह एक लंबी फिल्म है जिसमें 10 साल के बच्चे से लेकर 30 साल के युवक तक की कहानी दिखाई गई है.’’ उल्लेखनीय है कि ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म इस साल जुलाई में प्रदर्शित होगी.