रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. सब कुछ तय हो चुका है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो भी पाएगी.
फिल्म की रिलीज डेट टलने की वजह दीपिका पादुकोन बन सकती हैं. इस फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है. लेकिन दीपिका के ढीले एप्रोच की वजह से फिल्म के टालने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. दीपिका इस फिल्म के लिए पूरा समय नहीं दे पा रही हैं.
दीपिका की वजह से शाहरुख खान इन दिनों तनाव में आ चुके हैं. फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण की ओर से पूरा सहयोग न मिलने के कारण इसकी मेकिंग की स्पीड पर नकारात्मक असर पड़ा है.
यही वजह है कि शाहरुख ने दीपिका से साफ कह दिया है कि अगर उन्होंने फिल्म की शूटिंग में पूरा सहयोग नहीं दिया, तो वे ईद के मौके पर इसे रिलीज नहीं कर पाएंगे. यदि ऐसा होता है तो यह शाहरुख के लिए बड़ा नुकसान होगा.
कहने की जरूरत नहीं कि किंग खान के मुंह से इस तरह की बात निकलने के बाद दीपिका भी टेंशन में आ गई हैं. उन्होंने शाहरुख को पूरा भरोसा दिलाया है कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग के लिए वे कोई कसर नहीं छोडऩे वाली हैं.
दरअसल दीपिका इन दिनों ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ की भी शूटिंग कर रही हैं. उनका एक पांव ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की लोकेशन में रहता है, तो दूसरा पांव ‘रामलीला’ के सेट पर.
चूंकि दोनों ही फिल्मों के निर्देशकों को अपनी फिल्में जल्दी से जल्दी पूरी करनी है, इसलिए दीपिका की हालत किसी चकरघिन्नी जैसी हो चुकी है. इधर दीपिका की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ भी रिलीज होने जा रही है, जिसकी पब्लिसिटी के लिए उन्हें वक्त चाहिए है.
एक तो यह फिल्म करण जौहर के बैनर की है और दूसरे इस फिल्म में दीपिका के साथ रणबीर कपूर हैं, इसलिए उन्हें इसके लिए भी समय निकालना ही पड़ेगा. इधर यह भी चर्चा थी कि दीपिका और रणबीर इस फिल्म का प्रमोशन अमेरिका में भी करने जा रहे हैं, तो ऐसे में शाहरुख का चिंतित होना लाजिमी है.
खैर, अब दीपिका और रणबीर का अमेरिका का टूर तो कैंसिल हो चुका है, लेकिन मुंबई सहित देश के कई बड़े शहरों में तो उन्हें जाना ही होगा. अब देखने की बात होगी कि दीपिका ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग के लिए अतिरिक्त समय कैसे मैनेज करती हैं.