लास एंजिलिस : बताया जा रहा है कि चार्ली शीन की पूर्व पत्नी ब्रूक म्यूलर भी उसी पुनर्सुधार केंद्र में है जहां लिंडसे लोहान भर्ती हैं.
रडार ऑनलाइन के अनुसार 35 वर्षीय म्यूलर 30 दिनों के लिए बेट्टी फोर्ड क्लीनिक में हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘‘ ब्रूक एवं लिंडसे इस समय रांचो मिरेज में द बेट्टी फोर्ड सेंटर के अस्पताल विंग में हैं. वे दोनों वहां मिलीं और एक दूसरे का अभिवादन किया.’’