भागलपुर: प्रधान डाक घर के पोस्ट मास्टर एसकेपी सिन्हा ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सोने के गिरे हुए दाम पर भी सात प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है. यह छूट अक्षय तृतीय पर ग्राहकों को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि सोने की रिकार्ड बिक्री की संभावना को देखते हुए डाक विभाग ने विशेष तैयारी की है. सोने के रेट घटने के कारण डाक घर में सोने की बिक्री में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी डाकघर का सोना भा रहा है.
उन्होंने बताया कि डाकघर पिछले तीन साल से सोने की बिक्री कर रहा है. यह सेवा राज्य के सभी जिला स्तरीय डाक घरों व अनुमंडल स्तरीय डाकघरों में दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 24 कैरेट (99.99 प्रतिशत) शुद्ध सोना विभिन्न वजनों, उच्चतम गुणवत्ता व आकर्षक पैकेजिंग के साथ भागलपुर के प्रधान डाकघर में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इसकी शुद्धता वर्ल्ड गोल्ड कॉनफिल की ओर से प्रमाणित है. जो सभी प्रधान डाकघरों द्वारा बेचे जा रहे हैं. इसके लिए डाक विभाग ने रिलायंस मनी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ मिल कर वैलकैम्बि (स्विट्जरलैंड)के द्वारा निर्मित सिक्के की बिक्री शुरू की है. उन्होंने बताया कि आधा ग्राम से लेकर 50 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध है. इसमें डाक विभाग का लोगों भी मुद्रित है.