मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग लो वोल्टेज को दुरुस्त करने के लिए सप्लाई ट्रांसफॉर्मर के डीप अर्थिग कराने काम शुरु कर दिया है. फिलहाल सरैयागंज इलाके में लोगों को पोल तक न्यूट्रल लाइन देने के लिए डीप अर्थिग कराया गया है. शाम के समय भी लोगों को वोल्टेज के साथ बिजली मिलेगी . शहर के अन्य इलाके में न्यूट्रल लाइन निकाल कर वोल्टेज सुधारा जायेगा.
सरैयागंज के सहायक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के अर्थिग कमजोर होने से वोल्टेज की समस्या आ रही थी. सरैयागंज क्षेत्र के 127 ट्रांसफॉर्मर में से 57 ट्रांसफॉर्मर का जीआइ पाइप से 40 फीट तक डीप अर्थिग कराया गया है. बाकी बचे ट्रांसफॉर्मर के अìथंग को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा. तकनिकी जानकारों के अनुसार गरमी के मौसम में वाटर लेबल कम होने के कारण यह परेशानी होती है. इसके कारण ट्रांसफॉर्मर से लेकर घर तक का अर्थिग कमजोर हो जाता है. इसके वजह से वोल्टेज की समस्या आती है.
खास कर जिन लोगों का घर ट्रांसफॉर्मर से अधिक दूर होता है. उनको वोल्टेज कम मिलता है. बारिश के बाद ही वोल्टेज में सुधार हो पाता है. बता दें कि बिजली विभाग न्यूट्रल लाइन देने के नाम पर कुछ खास इलाकों मे ही अìथंग का तार दौड़ा हुआ है. जिसके वजह से परेशनी हो रही है.
बिजली चोरी में एक धराया
सरैयागंज टावर के बगल में न्यू हिंद टेलिरिंग दुकान में बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है. इस मामलेमें दुकान संचालक मो रियाज पर 27 हजार जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. एसडीओ राजू कुमार ने बताया कि विद्युत विच्छेद के वाबजूद दुकान में चुप चोरी बिजली चोरी किया जा रहा था. इधर ब्रम्हपुरा इलाके में बड़े बकायदारों के बिजली काटो अभियान के तहत 10 लोगों की बिजली काटी गयी. इन पर तीन लाख के करीब जुर्माना था.