17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 वार्ड में सिर्फ एक सामुदायिक भवन

पुरीहासा पंचायत की आबादी छह हजार से अधिक है. इस पंचायत में 14 वार्ड हैं, लेकिन इतने वार्ड के बीच केवल एक सामुदायिक भवन है. शादी-विवाह, सामाजिक संगठनों की बैठक, महिलाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण समेत अन्य कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने में यहां कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी […]

पुरीहासा पंचायत की आबादी छह हजार से अधिक है. इस पंचायत में 14 वार्ड हैं, लेकिन इतने वार्ड के बीच केवल एक सामुदायिक भवन है.

शादी-विवाह, सामाजिक संगठनों की बैठक, महिलाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण समेत अन्य कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने में यहां कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी इसी वजह से तनाव की स्थिति तक बन जाती है. पंचायत क्षेत्र की आबादी के घनत्व को देखते हुए यहां सामुदायिक भवन की जरूरत है.
पेयजल की भी है समस्या त्र गरमी आते ही लगभग सभी चापाकल सूख जाते हैं. एक या दो चापाकल ही चालू हालत में रहते हैं.
भूगर्भीय जल स्तर 200 से 300 फीट तक नीचे तक चला जाता है. तुरामडीह माइंस से सटे होने की वजह से पंचायत के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है. ग्रामीणों की मांग है कि यूसिल को पेयजल की आपूर्ति करनी चाहिए.

पुरीहासा पंचायत एक नजर में

| पंचायत में आबादी- छह हजार
| मुखिया की पहल पर काम-एक पीसीसी पथ
| सरकारी स्कूल की संख्या- एक
| सामुदायिक भवन- एक
| पंचायत भवन- नया भवन नहीं है
| चापाकलों की स्थिति- ज्यादातर चापाकल सूख गये हैं, सिर्फ एक या दो चापानल ही कारगर
| मुखिया को मिला फंड-7.50 लाख
| आंगनबाडी केंद्र की संख्या-6
| आंगनबाड़ी भवन की स्थिति-2 भवन, 4 भाडे़ पर
| विधायक की अनुशंसा पर लगाये गये चापाकल-5
| पंचायत के उपमुखिया-मानसिंह माझी
| पंचायत समिति सदस्य-शैली दास
| पंचायत -वैद्यनाथ मार्डी
| भूगर्भीय जल स्तर-180-200 फीट
| डीप बोरवेल- एक
| पंचायत का दायरा-गासिया झोपड़ी, जोन्ड्रागोडा, सुंदरनगर अंश, नीलडुंगर, भादूडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें