7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा नियंत्रक को बनाया बंधक

दुमका: परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर गोड्डा कॉलेज के बीपीएड के छात्र तथा आरडी बाजला देवघर की बीएड की छात्रएं शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंचे. इन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया. दोनों ही महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को सप्ताहभर पूर्व प्रोवीसी डॉ रामयतन प्रसाद ने इन […]

दुमका: परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर गोड्डा कॉलेज के बीपीएड के छात्र तथा आरडी बाजला देवघर की बीएड की छात्रएं शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंचे. इन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया.

दोनों ही महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को सप्ताहभर पूर्व प्रोवीसी डॉ रामयतन प्रसाद ने इन छात्र-छात्रओं को 9 मई को कुलपति के पहुंचने के बाद परीक्षा परिणाम जारी करने संबंधी आश्वासन दिया था. प्रोवीसी द्वारा दिये गये आश्वासन पर दोनों ही कॉलेजों के परीक्षार्थी रिजल्ट की मांग को लेकर आज विश्वविद्यालय पहुंचे. कुलपति डॉ एम बशीर अहमद खान के विश्वविद्यालय नहीं लौट पाने तथा प्रोवीसी डॉ रामयतन प्रसाद के भी शुक्रवार को विश्वविद्यालय नहीं पहुंचने पर छात्र-छात्राएं उग्र हो गये. छात्र-छात्राओं ने कुलसचिव कार्यालय के समक्ष गेट को तथा परीक्षा नियंत्रक के कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. उस वक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके राय व सहायक कुलसचिव परीक्षा राजकुमार झा विभागीय कार्य निष्पादित कर रहे थे.

आधे घंटे से ज्यादा देर तक छात्र-छात्राओं ने उन्हें बंद किये रखा. उधर गेट बंद किये जाने से कुलसचिव सह सीसीडीसी डॉ प्रकाश कुमार सिंह, वीसी के ओएसडी डॉ डीएन वर्मा, विकास पदाधिकारी डॉ सुजीत सोरेन एवं ओएसडी एनएसएस प्रो अंजुला मुमरू भी इतने देर तक बंद रहे. इस दौरान न तो कोई कर्मचारी-पदाधिकारी बाहर निकल सका, न ही अंदर आ सका. कुलानुशासक डॉ शमशादुल्लाह ने छात्र-छात्रओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन उग्र छात्र-छात्रएं मानने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि वे आज रिजल्ट लेकर ही वापस लौटेंगे. छात्र-छात्राओं के हंगामे की सूचना मिलने पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस भी विश्वविद्यालय पहुंची थी.

ये थे मौजूद : इन छात्र-छात्राओं में अनंत कुमार यादव, अंजार अहमद, सावित्री सोरेन, अफसाना परवीन, अंजना कुमारी, वैजनाथ पंडित, रामानुज कुमार, जहीर अब्बास, अमीर अंसारी, अनिल हांसदा, शक्ति कुमार, राजकिशोर मुमरू, रजनी कुमारी, रीना कुमारी, सरिता श्रीवास्तव, गुड़िया, तूलिका, राखी, गायत्री, अंजली, पिंकी, फूलकुमारी, अर्चना, रश्मि, गीतांजली आदि मौजूद थे.

बीपीएड परीक्षार्थी इंतजार में
गोड्डा कॉलेज से बीपीएड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्रओं को पांच महीने से रिजल्ट का इंतजार है. सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय पहुंचे बीपीएड के छात्र-छात्राओं का कहना था कि उनकी परीक्षा लिये हुए पांच महीने गुजर गये, लेकिन अब तक उन्हें रिजल्ट उपलब्ध नहीं कराया गया. उनकी अंतिम प्रायोगिक परीक्षा 10 दिसंबर 2012 को ली गयी थी. छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन रिजल्ट देने में अनावश्यकविलंब कर उनका भविष्य चौपट करने में लगा हुआ है.

नहीं मिला रिजल्ट तो हो जायेगा करियर चौपट : आरडी बाजला कॉलेज की उन छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है, जिन छात्राओं ने इस कॉलेज से बीएड का कोर्स किया है तथा परीक्षा भी दी है. इन छात्रओं ने परीक्षा परिणाम की प्रत्याशा में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जे-टेट) दी थी. अब जे-टेट की परीक्षा आयोजित कराने वाली झारखंड अधिविद्य परिषद् ने परीक्षाफल प्रकाशन से पूर्व सभी अभ्यर्थियों से 13 मई तक अंकपत्र जमा करने को कहा है.

यह अंकपत्र जे-टेट के परीक्षार्थियों को डाक के माध्यम से झारखंड अधिविद्य परिषद् को उपलब्ध कराना है. चूंकि आरडी बाजला कॉलेज में बिना एनसीटीई मान्यता के बीएड कोर्स आरंभ किया गया था. लिहाजा विश्वविद्यालय प्रशासन ने अन्य बीएड कॉलेजों के साथ इस कॉलेज की परीक्षा तो ले ली, लेकिन आरडी बाजला कॉलेज का परिणाम उन सभी कॉलेजों के साथ जारी नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें