21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी सीबीआइ अफसर गिरफ्तार

कोलकाता: खुद को सीबीआइ का अधिकारी बताकर दो युवकों से लाखों की ठगी के मामले में करया थाने की पुलिस ने फरजी सीबीआइ अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रबीऊल इस्लाम (25) है. वह मालदह जिले के वैष्णव नगर का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस को एक फरजी परिचयपत्र मिला है. संयुक्त […]

कोलकाता: खुद को सीबीआइ का अधिकारी बताकर दो युवकों से लाखों की ठगी के मामले में करया थाने की पुलिस ने फरजी सीबीआइ अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रबीऊल इस्लाम (25) है.

वह मालदह जिले के वैष्णव नगर का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस को एक फरजी परिचयपत्र मिला है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि रबिऊल खुद को असिस्टेंट चीफ ऑफिसर बताकर अपने लिये दो सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने की बात कुछ लोगों से की थी.

उसने कहा था कि अपने विभाग में उसके सिफारिश करने पर युवकों की नियुक्ति तय है. इसी बात को जानकर कजिऊर जमां व सजिबुर रहमान नामक दो युवकों ने उनसे संपर्क किया. उससे संपर्क करने वाले युवकों को वह अपना परिचयपत्र भी दिखाता था. सुरक्षागार्ड की नियुक्ति करने की सिफारिश के बदले उसने दोनों से 1.5 लाख रुपये लिये. इसे देख राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल के बेटे गौतम सरकार ने उससे नौकरी के लिये संपर्क किया.

उसे नौकरी दिलाने के बदले रबीऊल ने उससे दो लाख रुपये की मांग की थी. गौतम के पिता ने रबिऊल के परिचयपत्र को अन्य पुलिस अधिकारियों को दिखाया. वहां उन्हें परिचयपत्र के फरजी होने की जानकारी मिली. उधर, उसने गौतम को करया इलाके के ब्रॉड स्ट्रीट में नौकरी के लिये बुलाया. वहां पहुंचते ही इसके इरादे पर शक होते ही पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें