13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से लायी गयी खूंटी की दो युवतियां

खूंटी : बहला-फुसला कर दिल्ली ले जायी गयी नीलिमा सांगा व आशा गुड़िया को शुक्रवार को खूंटी लाया गया. दोनों की बरामदगी दिल्ली व गुड़गांव पुलिस के सहयोग से हुई. उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि 23 मार्च को छोटाबारू (खूंटी) निवासी फ्रांसिस […]

खूंटी : बहला-फुसला कर दिल्ली ले जायी गयी नीलिमा सांगा व आशा गुड़िया को शुक्रवार को खूंटी लाया गया. दोनों की बरामदगी दिल्ली व गुड़गांव पुलिस के सहयोग से हुई. उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.

उन्होंने बताया कि 23 मार्च को छोटाबारू (खूंटी) निवासी फ्रांसिस मुंडा ने पुलिस के समक्ष शिकायत की थी कि उनकी बेटी को तिलमा निवासी दीपक ने बरगला कर दिल्ली भेज दिया है. इसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन कर दिल्ली भेजा गया. टीम में महिला कोषांग खूंटी की प्रभारी एमेलटिना एक्का, रानी कुमारी व नरेंद्र सिंह शामिल थे.

* कैसे मिली सफलता : टीम को मालूम था कि नीलिमा सांगा गुड़गांव के सेक्टर 17 स्थित संजय बंसल के घर कार्यरत है. गुड़गांव पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर नीलिमा को बरामद किया गया.

पुलिस उस समय हैरत में पड़ गयी जब नीलिमा ने बयान दिया कि उसे अपने मालिक से कोई शिकायत नहीं. उसे काम के एवज में प्रतिमाह छह हजार रुपये मिलते हैं.परिवार के सदस्य जैसा प्यार भी मिलता है. खूंटी में भी युवती ने अपने मालिक संजय बंसल को नेक इनसान बताया. साथ ही उन पर कोई मामला दर्ज नहीं करने का आग्रह किया. इधर, पुलिस ने एक अन्य मामले में आशा गुड़िया नामक एक युवती को भी दिल्ली के शंकरपुर से सुरक्षित बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें