13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को मिलेगी सुविधा

पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने व मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति व विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में अब तक आवंटित राशि व विकास कार्य की जरूरतों के […]

पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने व मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति व विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में अब तक आवंटित राशि व विकास कार्य की जरूरतों के लिए कार्ययोजना बना कर अस्पताल को विकसित करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में पटना प्रमंडल के आरपीएम शैलेश कुमार, आरडीडी, अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, एनएचएसआरसी के अजीत कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्र विभाग, नगर निगम, जल पर्षद ,खाजेकलां के थानाध्यक्ष प्रेम सागर , उपमहापौर रूप नारायण मेहता, रोगी कल्याण समिति के सदस्य, अस्पताल के अधीक्षक अवधेश कुमार कश्यप व डॉ अरुण कुमार सिंह समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

बैठक के प्रोजेक्टर से दी जानकारी
दौरान उपस्थित लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सूबे के कुछ ऐसे अस्पतालों को चित्रित किया गया , जिनमें बदहाली को दूर कर अस्पताल को समृद्ध बनाया गया था. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए एसडीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रसूति गृह को वातानुकूलित किया जायेगा, मरीजों के साथ आये परिजनों के लिए विश्रम कक्ष, वार्डो की सफाई, खुले स्थान में बच्चों के लिए पार्क का निर्माण व झूला लगाने समेत अन्य बदलाव की योजना है ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके.

सुधार के लिए कार्ययोजना बनाने व जरूरतों को चिह्न्ति करने का काम भी शनिवार से शुरू हो जायेगा. साथ ही बनी कार्ययोजना पर मंथन व मूर्त रूप देने के लिए 16 मई को पुन: रोगी कल्याण समिति की बैठक बुलायी गयी है. इसमें बजट बना कर विभाग के पास भेजा जायेगा ताकि अस्पताल को सुविधाओं से लैस किया जा सके. साथ ही अस्पताल में निर्धारित मापदंड के अनुकूल चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कार्य करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें