25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज डेढ़ घंटे गुल रहेगी बिजली

पटना: फतुहा-मीठापुर संचरण लाइन को मीठापुर ग्रिड सब स्टेशन से जोड़ने का काम शनिवार को शुरू हो जायेगा. इसकी वजह से शनिवार व रविवार को मीठापुर ग्रिड से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. दोनों दिन मीठापुर ग्रिड को क्षमता से कम बिजली मिलेगी, जिससे लोड शेडिंग कर आपूर्ति करने की संभावना है. बिहार […]

पटना: फतुहा-मीठापुर संचरण लाइन को मीठापुर ग्रिड सब स्टेशन से जोड़ने का काम शनिवार को शुरू हो जायेगा. इसकी वजह से शनिवार व रविवार को मीठापुर ग्रिड से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. दोनों दिन मीठापुर ग्रिड को क्षमता से कम बिजली मिलेगी, जिससे लोड शेडिंग कर आपूर्ति करने की संभावना है.

बिहार स्टेट होल्डिंग कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 11-12 मई को मीठापुर ग्रिड को 70 की जगह मात्र 50 मेगावाट बिजली ही मिल सकेगी. इसके साथ ही कार्य की शुरुआत में 11 मई को सुबह पांच से साढ़े छह बजे तक और फिर 12 मई की शाम तीन से साढ़े चार बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी. ग्रिड को कम बिजली मिलने से क्षेत्र में लोड शेडिंग की आशंका है. इसकी वजह से शहर के समूचे उत्तरी एवं मध्य भाग में बिजली संकट की स्थिति रहेगी.

खगौल से पाटलिपुत्र तक रहेगी परेशानी
पेसू पश्चिम अंचल का खगौल तीन व खगौल चार फीडर शनिवार को तीन घंटे बंद रहेगा. इसके चलते सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक गाड़ीखाना व एएन कॉलेज पावर सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी. होल्डिंग कंपनी के डीजीएम (पीआर) हरेराम पांडेय ने बताया कि इन पावर सब स्टेशन के बंद रहने से गोला रोड, रंजन पथ, खगौल, राम जयपाल नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर, शिवपुरी, इंद्रपुरी, आइएएस कॉलोनी, रघुनाथ पथ व लक्ष्मी चौक सहित कई मोहल्लों में उक्त अवधि तक बिजली गुल रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें