जहानाबाद (नगर) : सदर अस्पताल करप्शन का अड्डा बना हुआ है. यहां मरीजों को मिलनेवाली सुविधा का लाभ कर्मी उठा रहे हैं. मरीजों को मिलनेवाली दवा बेच दी जा रही है. उक्त बातें जिलाधिकारी मो सोहैल ने सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान कहीं. शुक्रवार को अचानक डीएम सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में एक मरीज ने शिकायत की कि उसे प्लास्टर के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस नहीं मिल रहा है
इसके बाद डीएम ने पीओपी के संबंध मे जांच करना शुरू किया. जांच के दौरान सेंट्रल स्टोरकीपर द्वारा अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया. डीएम ने तत्काल उक्त स्टोरकीपर को निलंबित करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया. डीएम ने सेंट्रल स्टोरकीपर का भी निरीक्षण किया तत्पश्चात सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक, डीपीएम समेत अस्पताल के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें मरीजों को मिलनेवाली सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दवा नहीं मिलने की शिकायत उन्हें बार-बार मिलती है.
आगे से इस तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केके राय आदि उनके साथ थे.