17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लोगों पर दर्ज हुई नामजद प्राथमिकी

दरियापुर : डेरनी थाना क्षेत्र के भेटवलिया गांव में गुरुवार की देर रात 52 वर्षीय चंदेश्वर राय की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के मामले में चंदेश्वर के भाई लगनदेव राय के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद लोगों में रौशन शर्मा, राकेश कुमार, बिकेश कुमार, […]

दरियापुर : डेरनी थाना क्षेत्र के भेटवलिया गांव में गुरुवार की देर रात 52 वर्षीय चंदेश्वर राय की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के मामले में चंदेश्वर के भाई लगनदेव राय के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

नामजद लोगों में रौशन शर्मा, राकेश कुमार, बिकेश कुमार, सुधीर राय, प्रमोद राय, भीष्म राय आदि शामिल हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो पुरुष तथा दो महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सोमनाथ राय, पप्पू राय, पूजा कुमारी तथा नीला देवी शामिल हैं.

बताते चलें कि सुधीर राय के द्वारा अपने बहनोई पप्पू राय को पीटे जाने के बाद पंचायती के दौरान पहुंचे सुधीर को घेरने के दौरान गोली चलायी गयी थी, जिसमें चंदेश्वर राय की मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस के अनुसार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

* परिवार में एकमात्र कमाऊ सदस्य था चंदेश्वर
चंदेश्वर राय की हत्या के बाद परिवार में कमानेवाला एकमात्र सदस्य होने के कारण दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. चंदेश्वर राय के तीन पुत्र तथा एक बड़ी पुत्री प्रीति कुमारी है, जिसकी शादी के लिए इस बार चंदेश्वर राय ने लड़का ढ़ूंढ़ लिया था.

इस बीच यह घटना हो गयी. पत्नी लीलती देवी का शव के समीप रो-रो कर बुरा हाल था. छोटा पुत्र विशाल, जिसकी उम्र 8 वर्ष है, अपने पिता के शव को देख कर कुछ नहीं समझ रहा है. बड़ा पुत्र बिट्टू 12 वर्ष तीसरा पुत्र विकास 10 वर्ष अपनी मां को रोते-बिलखते देख चुप कराने की कोशिश कर रहा था. चंदेश्वर राय खेती कर घर की गाड़ी चला रहे थे. वे परिवार के एकमात्र कमानेवाले व्यक्ति थे, जिससे परिवार का भरण-पोषण चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें