रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बीमार मां के इलाज के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के समक्ष आज सुबह यहां समर्पण कर दिया. अदालत ने उन्हें एक बार फिर चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में विभिन्न मामलों में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने तीन सप्ताह की अस्थाई जमानत अवधि समाप्त होने के बाद आज झारखंड उच्च न्यायालय के आदेशानुसार यहां विशेष सीबीआई अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने अपनी बीमार मां का इलाज कराने और उनकी तीमारदारी के लिए जमानत की अर्जी दी थी जिसके बाद अदालत ने उन्हें तीन सप्ताह के लिए अस्थाई जमानत दे दी थी. आत्मसमर्पण के बाद उन्हें चौदह दिनों के लिए जेल भेज दिया गया.
जेल फिर से जाने से पूर्व कोड़ा ने कहा कि उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी विद्युत घोटाला मामले में भी वह स्थाई जमानत के लिए शीघ्र उपरी अदालतों का रुख करेंगे. इससे पूर्व 18 अप्रैल को वह बिरसामुंडा जेल से उच्च न्यायालय द्वारा दी गयी तीन सप्ताह की अस्थाई जमानत पर रिहा हुए थे. मधु कोड़ा को करोड़ों रुपये के विभिन्न घोटालों में तीस नवंबर, 2009 को गिरफ्तार किया गया था और तब से किसी न किसी मामले में जमानत न मिल सकने के कारण लगातार वह यहां बिरसामुंडा जेल में बंद रहे हैं.