पटना : लोगों के बीच विधिक जागरुकता पैदा करने के लिए विशाखापट्टनम के दामोदरम संजीवयाय राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का बीस सदस्यीय शिटमंडल इन दिनों बिहार दौरे पर आया है. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के रजिस्ट्रार विद्यानंद तिवारी ने आज बताया कि विशाखापट्टनम के दामोदरम संजीवयाय राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं का शिटमंडल गत सात मई को बिहार पहुंचा है.
प्राधिकार के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा के मार्गदर्शन में पटना और नालंदा जिला का दौरा कर चुका है. उन्होंने बताया कि 11 छात्रों एवं 9 छात्रओं के इस शिष्टमंडल में सभी बिहार के निवासी हैं और समाज के प्रति अपने दायित्व के मद्देनजर यात्रा के दौरान पटना और नालंदा जिला जाकर लोगों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक किया तथा उनकी समस्याओं को सुना. तिवारी ने बताया कि शैक्षणिक यात्रा के दौरान बिहार पहुंचा छात्र-छात्रओं का यह शिष्टमंडल भोजपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और किशनगंज जिलों का भी दौरा करेंगे.