मुजफ्फरपुर: अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिये लंबा इंतजार नहीं करना होगा. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नियोजन समिति पर कार्रवाई करने का मन बनाया है. विभाग ने 15 मई तक शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत करने का निर्देश नियोजन समिति को दिया है. निर्देश के बाद जिला परिषद ने तीन दिन के बाद नियोजन पत्र निर्गत करने की बात कही है. वहीं नगर निगम से जो नियोजन पत्र निर्गत होना है, उसका अभी अता-पता विभाग के पास नहीं है.
इधर, प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के संशोधित शिड्यूल के बावजूद नियोजन की आस लगाये बैठे अभ्यर्थी पत्र नहीं मिलने से निराश हैं. नियोजन पत्र के लिये अभ्यर्थी शिक्षा विभाग का चक्कर काटने को मजबूर हैं. हर दिन अभ्यर्थी डीइओ कार्यालय से लेकर स्थापना कार्यालय में पहुंच रहे हैं. लेकिन नियोजन पत्र कब जारी होंगे, इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
शिक्षा विभाग में नियोजन पत्र की जानकारी लेने आये मोतीपुर के पवन कुमार ने बताया कि आये दिन तिथि बढ़ायी जा रही है. 15 मई को नियोजन पत्र मिलने की बात कही गयी थी.