मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा स्थित एक रेस्तरां में इटोस एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गुरुवार को सेमिनार का आयोजन किया गया.
इटोस की ओर से जेइइ की तैयारी के टिप्स दिये गये. इटोस के डायरेक्टर आइके जंग ने सभी बच्चों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी समस्या का दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इन बच्चों को सही मार्ग दर्शन की जरूरत है. सेमिनार में आये सभी बच्चों को इटोस ने कोटा आने का आमंत्रण दिया.
नवीन वर्मा व जितेंद्र हरवानी ने कहा कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा की जरूरत है. इन्हें अच्छे प्लेटफॉर्म की जरूरत है. अगर इन बच्चों को अच्छे प्लेटफॉर्म मिले तो यह बच्चे भी नाम रोशन कर सकते हैं. कार्यक्रम का आयोजन एस-ट्रांसेन्ड फाउंडेशन एजुकेशन के तत्वावधान में किया गया. सेमिनार में अनुपम सूर्या, प्रेम प्रकाश, सूर्य प्रकाश, रंधीर, कृष्ण रंजन, अरुण जी आदि लोगों ने भी अपना सहयोग दिया.