धनबाद: धनबाद कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आपात बैठक गुरुवार को एक होटल में हुई. अध्यक्षता राजेश दुदानी ने की. फेडरेशन के आह्वान पर 10 मई को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
अध्यक्ष श्री दुदानी ने कहा कि सरकार की गलत नीति के विरोध में कल बंदी की गयी है. शुक्रवार को सुबह नौ बजे रणधीर वर्मा चौक स्थित मेडिसीन सेंटर में दवा व्यवसायी एकत्रित होंगे. यहां आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
बैठक में सरोज सरकार, अजय वर्णवाल, शेखू खान, अजय बजाज, दुर्गा झा, प्रताप मल्लिक, शैलेश सिंह, संजय सिंह, नरेश कुमार, विनोद कुमार, संतोष कुमार चौधरी, संतोष कुमार, अजय सिन्हा आदि उपस्थित थे. इधर जिला चेंबर ने बंद का नैतिक समर्थन दिया है. जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि दवा व्यवसायियों की मांग जायज है. चेंबर उनके आंदोलन के साथ है.