कोलकाता: टैक्सी में एक अधिकारी से लाखों के जेवरात लूटने के मामले में गिरफ्तार तीन किन्नरों ने जेल में जाने के बाद वहां भी खलबली मचा दी. बुधवार को अलीपुर कोर्ट ने 20 मई तक जेल हिरासत में भेजने के बाद तीनों को अलीपुर के महिला जेल में लाकर रखा गया था. जेल सूत्रों के मुताबिक लाडो सिंह (19) बॉबी देबनाथ (27) और पापाई बोस (24) नामक तीन किन्नरों को बुधवार शाम महिला जेल में एक अलग सेल में रखा गया था. यहां आने के बाद सारी रात तीनों ने शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया. इससे वहां के अन्य कै दियों को परेशानी होने लगी.
सूत्रों की माने तो सलाखों के अंदर उनके शोर शराबे के कारण अन्य कैदियों की नींद हराम हो गयी. इन किन्नरों के साथ महिला जेल में सजा काट रही कुछ कैदियों से कहासुनी भी हुई. दूसरी महिलाओं के हर बात का जवाब ये ताली बजा कर और गालियों से उन्हें दे रहे थे. कहासुनी की खबर जेल सुपर तक पहुंची. इन तीन किन्नरों को कहां रखा जाय, जससे अन्य कैदियों को परेशानी न हो, इसी बात पर गुरुवार सुबह जेल अधिकारियों की एक बैठक हुई.
इस बैठक में इनकी मेडिकल जांच कराने का फैसला लिया गया. इसके बाद तीनों किन्नरों को अस्पताल ले जाकर उनकी मेडिकल जांच करायी गयी. जेल सूत्रों की माने तो जांच रिपोर्ट में इन किन्नरों के शरीर में 75 प्रतिशत हारमोन्स पुरुष के होने की बात कही गयी, जिसके बाद इन किन्नरों को गुरुवार शाम पुरुष जेल (अलीपुर सेंट्रल जेल) में भेज दिया गया. अलीपुर सेंट्रल जेल के अंदर ले जाने के बाद वहां तीन नंबर सेल में अलग से इन तीनों किन्नरों को रखा गया है.
ज्ञात हो कि गरियाहाट में एक बैंक अधिकारी से टैक्सी में सोने का चेन और ब्रेसलेट लूटने के आरोप में पुलिस ने तीन किन्नरों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद लालबाजार में इन्होंने अधिकारियों के नाको तले चने चबवा दिये थे. किन्नरों के लिये अलग लॉकअप नहीं होने के कारण इन्हें 20 मई तक जेल हिरासत में भेजा गया था.