धनबाद: धनबाद शहरी क्षेत्र का ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाली सभी सड़कों की मरम्मत का काम शीघ्र शुरू होगा. कटनिया से कदमरा तक की 8.80 किलोमीटर की सड़क के लिए टेंडर 18 मई को होगा. इस पर एक करोड़, 40 लाख, 63 हजार, पांच सौ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा तोपचांची प्रखंड के खेराबेड़ा से आजाद नगर तीन किलोमीटर की सड़क का टेंडर भी उसी दिन होगा.
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मनमोहन झा ने बताया कि पहले से जो भी सड़कें बन रही हैं, उसे बरसात से पहले हर हाल में पूरा करने का निर्देश प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने दिया है. उन्होंने कहा कि सभी एप्रोचिंग रोड जल्द से जल्द बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
पार्क मार्केट-हावड़ा रोड का टेंडर शीघ्र : बताया कि पार्क मार्केट- हावड़ा मोटर की सड़क का टेंडर फिर होगा. बहुप्रतीक्षित इस सड़क का निर्माण कराना विभाग के लिए चुनौती है. पहले वाले ठेकेदार को समय पर काम पर पूरा नहीं करने के कारण काली सूची में डाल दिया गया है. उसके बाद से उस सड़क के लिए तीन बार टेंडर हो चुका है.