रांची: सीबीआइ ने राज्यसभा चुनाव 2010 में हॉर्स ट्रेडिंग मामले में एसपी रेल (धनबाद) पीके करण और जैप-10 के कमांडेंट अशोक राय से पूछताछ की. दोनों अफसर निगरानी विभाग में अपने पदस्थापन के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग के इस मामले के जांच अधिकारी रह चुके हैं. पूछताछ के दौरान दोनों अधिकारियों ने सीबीआइ के कुछ सवालों का स्पष्ट जवाब दिया. पूछताछ में सीबीआइ को कुछ सूचनाएं मिली. इसके आधार पर सीबीआइ की टीम निगरानी पहुंची और मॉनिटरिंग से जुड़ी फाइलों को चिह्न्ति किया. शुक्रवार को सीबीआइ वहां से फाइल लेगी.
हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में सीबीआइ अधिकारी सतीश झा ने पूछताछ के लिए इन दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी किया था. श्रीकरण और श्री राय गुरुवार को सीबीआइ दफ्तर में हाजिर हुए.
इनसे हॉर्स ट्रेडिंग 2010 में की गयी जांच और उसकी गति धीमी होने के कारणों से संबंधित सवाल पूछे गये. सीबीआइ ने इन अफसरों से यह भी जानना चाहा कि जांच की अवधि में उन्होंने किन-किन लोगों से मुलाकात की और पूछताछ के लिए किन-किन विधायकों को बुलाया था.
विधायकों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई हुई या नहीं. जांच के दौरान वरीय अधिकारियों (सुपरवाइजरी आथॉरिटी) ने जांच की प्रगति की समीक्षा की थी या नहीं. वरीय अधिकारियों की ओर से उन्हें कोई दिशा निर्देश मिला था या नहीं.