आरा : छात्र-छात्राओं इंटरमीडिएट के परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध रूप से अधिक पैसे लिये जाने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी के नेतृत्व में एसबी कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान नेताओं ने कहा कि महाविद्यालय में इंटरमीडिएट सत्र 2012-14 के नामांकन में परीक्षा शुल्क जो 150 रुपये निर्धारित था, वह नामांकन के समय ही ले लिया गया, पर वर्तमान में इंटरमीडिएट 11 वीं परीक्षा के नाम पर 100 रुपये और प्रवेश पत्र के नाम पर 50 रुपये की दोबारा वसूली की गयी है.
अगर राशि वापस नहीं की गयी, तो संगठन अनिश्चित कालीन धरना के लिए बाध्य हो जायेगा. धरना के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा गया. इसके बाद एनएसयूआइ से जुड़े नेताओं के साथ प्राचार्य ने वार्ता भी की.
प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता लव कुमार तथा संचालन कामेश्वर कुमार ने किया. इस अवसर पर मोहित कुमार, श्रीधर तिवारी, मुकुल सिंह, रंजन कुमार, राजू यादव, आशुतोष ठाकुर, आलोक सिंह, सागर कुमार, राज सिन्हा, अभिजीत कुमार,रितेश कुमार, गंगा पांडेय, किशन कुमार, प्रेम कुमार पांडेय, शिवानंद पांडेय, पीयूष,राणा सिंह राजू राम, जितेंद्र आदि थे.