साहिबगंज : साहिबगंज कॉलेज में बीएड के छात्रों ने गुरुवार को क्लास रूम का ताला तोड़ दिया. इसके बाद कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू हो गयी. दरअसल, कर्मचारी संघ अपनी मांगों के समर्थन में कक्षाओं में 16 मार्च को ताला लगा दिया था तथा हड़ताल पर चले गये थे. इसके बाद से छात्रों की पढ़ाई बाधित थी.
इस संबंध में छात्रों ने बताया कि 16 मार्च के बाद से एक दिन भी हम लोगों की पढ़ाई नहीं हुई. इसे लेकर छात्र गुरुवार को प्राचार्या मृदुला सिन्हा से क्लास रूम खुलवाने का अनुरोध किया, तो प्राचार्य ने कर्मचारियों से चाबी देने की बात कही. इधर, कर्मचारियों ने कक्षा की चाबी देने से इनकार कर दिया.
इसके बाद छात्रों ने मिल कर ताला तोड़ दिया व बीएड की कक्षा शुरू करवाया. कक्षा खुलने के बाद छात्र क्लास में बैठ गये. कुछ ही देर में बीएड के लेक्चरर प्रो अरविंद प्रसाद क्लास रूम आये और पढ़ाई शुरू की.
पढ़ाई शुरू होने से छात्र-छात्राओं में उत्साह है. इधर, प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि पढ़ाई में छात्रों को दिक्कत हो रही थी. क्लास नियमित हो, इसके लिए आदेश दिया गया. इधर, कर्मचारियों का हड़ताल 80 वें दिन जारी रहा.