‘‘आयरन मैन 3’’ के अभिनेता रॉबर्ट डॉनी जूनियर ‘‘एवेंजर्स 2 और 3’’ में काम कर सकते हैं. इस फिल्म को लेकर उनसे बातचीत चल रही है.
फिल्म ‘‘आयरन मैन 3’’ के बाद अब मार्वेल स्टूडियो की इस फिल्म में डॉनी जूनियर का होना चर्चा का विषय बना हुआ है. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, अभिनेता ‘‘आयरन मैन 4’’ में वापसी के इच्छुक नहीं थे और ऐसी भी खबरें आई थीं कि इस फिल्म के सीक्वल की कोई योजना भी नहीं है.
‘‘एवेंजर्स 2’’ की अभी आधिकारिक रुप से घोषणा नहीं हुई है. इस फिल्म की शुरुआत वर्ष 2015 में होने की संभावना है. ‘‘एवेंजर्स’’ के सितारों से भी इसके सीक्वल को लेकर बातचीत जोर शोर से चल रही है.