13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुणे के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगा केकेआर

पुणे : गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मुकाबले में सबसे कमजोर टीम पुणे वारियर्स से कल भिड़ेगा तो उसका इरादा जीत दर्ज करके खोई प्रतिष्ठा लौटाने का होगा. दोनों टीमें अंकतालिका में निचले हाफ में है. केकेआर ने 12 में से सिर्फ चार मैच जीते हैं जबकि पुणे 12 में से 10 मैच […]

पुणे : गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मुकाबले में सबसे कमजोर टीम पुणे वारियर्स से कल भिड़ेगा तो उसका इरादा जीत दर्ज करके खोई प्रतिष्ठा लौटाने का होगा.

दोनों टीमें अंकतालिका में निचले हाफ में है. केकेआर ने 12 में से सिर्फ चार मैच जीते हैं जबकि पुणे 12 में से 10 मैच हारकर आखिरी स्थान पर है. चार टीमों के प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके केकेआर के लिये पुणे जैसी कमजोर टीम को हराकर जीत की राह पर लौटने का अच्छा मौका होगा. वैसे कल रात मुंबई इंडियंस से हारी केकेआर के लिये यह काम उतना आसान भी नहीं है.

मुंबई ने 170 रन बनाने के बाद केकेआर को 18 . 2 ओवर में सिर्फ 105 रन पर समेट दिया. सिर्फ जाक कैलिस ( 24 ) और देबब्रत दास ( 23 ) ही 20 रन से अधिक बना सके.

केकेआर का शीर्षक्रम टूर्नामेंट में बुरी तरह नाकाम रहा. कप्तान गौतम गंभीर शुरुआती मैचों में तीन अर्धशतक जमाने के बाद से नहीं चल सके हैं जिससे दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बना. मध्यक्रम में ईयोन मोर्गन ने अब तक 283 रन बनाये हैं. युसूफ पठान ने अब तक सिर्फ एक मैच में राजस्थान रायल्स के खिलाफ 49 रन बनाये जबकि बाकी मैचों में वह नाकाम रहे.

दूसरी ओर कोलकाता बहुत हद तक अपने स्पिनर सुनील नारायण पर निर्भर है जो अब तक 16 विकेट ले चुका है. रियान मैकलारेन कल महंगे साबित हुए लिहाजा ब्रेट ली को सत्र का चौथा मैच खेलने का मौका दिया जा सकता है. कैलिस, रजत भाटिया और लक्ष्मीपति बालाजी ने क्रमश: 11, 10 और छह विकेट लिये हैं.

दूसरी ओर मैच दर मैच हार ङोल रही पुणे को पिछले मैच में राजस्थान रायल्स ने हराया जो उसकी लगातार सातवीं हार है.

आरोन फिंच की टीम के लिये हार के इस सिलसिले को तोड़ना आसान नहीं होगा. खेल के सभी विभागों में पुणे ने निराश किया है. बल्लेबाज एक ईकाई के रुप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और फिंच को छोड़कर सभी खराब फार्म से जूझ रहे हैं. सबसे बड़ा अफसोस तो युवराज सिंह का खराब फार्म रहा है जो नौ मैचों में सिर्फ 171 रन बना सके हैं.

टीमें :

पुणे वारियर्स :

एंजेलो मैथ्यूज : कप्तान :, युवराज सिंह, अभिषेक नायर, राबिन उथप्पा, रास टेलर, अजंता मेंडिस, मनीष पांडे, मलरेन सैमुअल्स, मिशेल मार्श, मिथुन मन्हास, परवेज रसूल, राहुल शर्मा, अली मुर्तजा, अनुस्तूप मजूमदार, अशोक डिंडा, भुवनेश्वर कुमार, धीरज जाधव, एकलव्य द्विवेदी, हरप्रीत सिंह, ईश्वर पांडे, केन रिचर्डसन, कृष्णकांत उपाध्याय, ल्यूक राइट, महेश रावत, आर गोमेज, श्रीकांत वाघ, स्टीव स्मिथ, टी सुमन, तामिम इकबाल, उदित बिरला, आरोन फिंच.

कोलकाता नाइट राइडर्स :

गौतम गंभीर : कप्तान :, ब्राड हाडिन, ब्रेट ली, देबब्रत दास, ईयोग मोर्गन, इकबाल अब्दुल्ला, जाक कैलिस, जेम्स पेटिंसन, लक्ष्मीपति बालाजी, लक्ष्मीरतन शुक्ला, मनोज तिवारी, मानविंदर बिस्ला, शमी अहमद, प्रदीप सांगवान, रजत भाटिया, रियान मैकलारेन, रियान टेन डोइशे, सचित्र सेनानायके, सरबजीत लड्ढा, सुनील नारायण और युसूफ पठान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें