राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश) : यहां के एक गांव में भूमि विवाद को लेकर अपने एक रिश्तेदार की हत्या करने और दूसरे को गंभीर रुप से घायल करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आज बताया कि पूर्वी गोदावरी जिले के मेराका चमवरम गांव में एक विवादित भूमि पर कामेश्वर राव एक दीवार का निर्माण कर रहा था. इस निर्माण पर उसके भाईर् चकरा राव के 25 बेटे श्रीनु ने आपत्ति की.
कल शाम इस तकरार के बाद कामेश्वर राव और उसके बेटे सुब्रमण्यम और प्रसाद ने कथित तौर पर श्रीनु पर धारदार हथियार, लोहे की छड़ और लाठियों से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि हमले में श्रीनु गंभीर रुप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय रास्ते उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि श्रीनु के पिता चकरा राव (60) को जब तकरार की सूचना मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचे. उनके भाई और भतीजों ने उन्हें भी गंभीर रुप से घायल कर दिया.
उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कामेश्वर राव और उनके बेटे सुब्रमण्यम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका बेटा प्रसाद फरार हो गया है. पुलिस ने बताया कि उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.