दुमका : मसलिया थाना क्षेत्र के करमातांड गांव में सवा साल पहले हुई एक मासूम बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को फरार घोषित करते हुए न्यायालय में आरोपपत्र समर्पित कर दिया है. प्राथमिकी के मुताबिक 15 फरवरी 2012 को सागर मरांडी के पांच वर्षीय पुत्र उमेश मरांडी की हत्या उसके गोतिया धोना मरांडी, भूषण मरांडी एवं शिवधन मरांडी ने मिलकर कर दी थी.
मासूम उमेश मरांडी की लाश गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में मिली थी. पुलिस मामले में पिता सागर मरांडी के बयान पर दफा 302,201 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी धोना मरांडी को गिरफ्तार करने में सफल रही थी. हालांकि इस मामले में धोना मरांडी को न्यायालय से 12 जून को जमानत मिल गयी थी. लेकिन दो अन्य भूषण मरांडी एवं शिवधन मरांडी अब तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके. लिहाजा दोनों को पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है.