जामताड़ा नगर : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अपार सफलता पर जामताड़ा में जश्न का माहौल है. यहां कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर तथा मिठाईयां बांट कर बधाई दी. पार्टी के जिला महासचिव डा इरफान अंसारी ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को जीत दिलाकर साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है उसे निभाती है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हुए इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि देश का अगला पीएम राहुल गांधी होगा. वहीं स्थानीय राजबाड़ी पार्टी कार्यालय में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में आतिशबाजी की तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दिये. मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद क्षत्रिय ने कहा कि देश की जनता ने दिखा दिया कि कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है जो विकास कर सकती है.
इस अवसर पर अख्तर शेख, अङ्का शेख, मोनू अली, सचिन राउत, बाबला कर्मकार, लाहुर राउत, लटीक शेख, संतोष सिंह, गौतम सिंह, नुपूर सिंह, मुन्ना पासवान, सामेश्वर पांडे, इरफान अली सहित अन्य अन्य लोग मौजूद थे.