हावड़ा : उत्तर हावड़ा स्थित टीएल जायसवाल अस्पताल की बदहाली के खिलाफ मंगलवार को उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस की ओर से अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में अस्पताल में चिकित्सकों की कमी,आउटडोर में चिकित्सकों की गैरउपस्थिति, अस्पताल में चिकित्सकों की गैरमौजूदगी, मरीजों के इलाज में कथित लापरवाही, एंबुलेंस सेवा की कमी के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक अपरेश बनर्जी से शिकायत की गयी. इस मौके पर उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के सचिव बदरुदोजा अंसारी ने अस्पताल अधीक्षक पर अस्पताल की बदहाली की अनदेखी करने का आरोप लगाया.
उनका कहना है कि वर्तमान में यहां कुल चिकित्सकों की संख्या 20 है, जो पहले 32 थी. उत्तर हावड़ा के निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों का एक मात्र सरकारी अस्पताल टीएल जायसवाल ही सहारा है. इस बाबत अस्पताल अधीक्षक से पूछने पर उन्होंने माना कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है.
इसके कारण चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. इस बारे में विभागीय अधिकारी को सूचित किया गया है. इस अवसर पर परवेज आलम , बाली ब्लॉक 16 नंबर वार्ड के सभापति मोहम्मद फारूक व अंबिका प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे.