21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोपचांची में अवैध कोल डिपो पर छापेमारी

तोपचांची : तोपचांची थाना क्षेत्र के चितरपुर में चल रहे मेसर्स हक नाम के अवैध कोल डिपो में तोपचांची थाना के अनि अजय कुमार ने छापेमारी कर लगभग नौ टन कोयला जब्त किया. डिपो में मतारी स्टेशन, मुराईडीह, दुग्दा आदि स्थानों से साइकिल एवं टेंपो से चोरी का कोयला रात के अंधेरे में लाया जाता […]

तोपचांची : तोपचांची थाना क्षेत्र के चितरपुर में चल रहे मेसर्स हक नाम के अवैध कोल डिपो में तोपचांची थाना के अनि अजय कुमार ने छापेमारी कर लगभग नौ टन कोयला जब्त किया. डिपो में मतारी स्टेशन, मुराईडीह, दुग्दा आदि स्थानों से साइकिल एवं टेंपो से चोरी का कोयला रात के अंधेरे में लाया जाता था. इसे इकट्ठा कर बाद में ट्रक से बनारस, डेहरी आदि कोयला मंडी में भेज दिया जाता था. इसकी सूचना डीएसपी बाघमारा को लग तो उन्होंने छापेमारी का आदेश दिया.

चालाकी काम न आयी
कोल डिपो संचालक नक्सल प्रभावित इलाका होने का भरपूर लाभ उठाता था. अंधेरे में कोयला ट्रकों में लाद कर मंडियों में भेजा करता था. चूंकि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस वहां रात में नहीं पहुंच सकती है-धंधा चोखा चल रहा था. बताया जाता है कि संचालक ने तोपचांची पुलिस में अपनी पैठ बना रखी थी. छापेमारी के बाद संचालक को बचाने के लिए एक बडे.

राजनेता के कई खासमखास लोग और प्रप्रतिनिधि जुगाड. लगाते रहे. लेकिन उनकी एक नहीं चली. पुलिस ने कोयला जब्ती मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वैसे तोपचांची थाना क्षेत्र में पांच स्थानों पर अवैध कोयला का डिपो चलाया जा रहा है, जहां साइकिल एवं टेंपो से कोयला गिरा कर अन्य स्थानों पर भेजा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें