हैदराबाद : अपने घरेलू मैदान पर अपराजेय अभियान को बरकरार रखने की कोशिश में जुटे सनराइजर्स हैदराबाद को आज आईपीएल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से कड़ी चुनौती मिलेगी जिसका इरादा पिछली हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटने का होगा.
हैदराबाद के 11 मैचों में 14 अंक है और आज की जीत उसे सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के करीब ले जायेगी. दो बार की चैम्पियन चेन्नई पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से मिली शर्मनाक हार के बावजूद अंक तालिका में शीर्ष पर है. लगातार सात मैच जीतने के बाद चेन्नई की टीम मुंबई के खिलाफ सिर्फ 80 रन पर आउट हो गई.
उसके लिये यह हार खतरे की घंटी रही लिहाजा धोनी के धुरंधर कल शानदार जीत दर्ज करके फार्म में लौटना चाहेंगे. धोनी ने खुशी जताई थी कि वह हार उन्हें राउंड राबिन दौर में मिली. उन्होंने कहा था ,‘‘ यह हमारे लिये अच्छा सबक है. अभी कुछ और मैच बाकी है लिहाजा हम अपनी कमियों को दूर कर सकते हैं.’’ चेन्नई के पास माइक हसी, सुरेश रैना और खुद धोनी जैसे फार्म में चल रहे बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में उसके पास एल्बी मोर्कल, आर अश्विन, मोहित शर्मा, क्रिस मौरिस और ड्वेन ब्रावो हैं. दूसरी ओर हैदराबाद ने भी अपने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने यहां मुंबई और बेंगलूर जैसी टीमों को हराया.
हैदराबाद के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी संयोजन है जिसमें दुनिया के नंबर एक गेंदबाज डेल स्टेन शामिल हैं. उनका साथ देने के लिये ईशांत शर्मा और अमित मिश्र हैं. मेजबान की चिंता का सबब बल्लेबाजी है हालांकि शिखर धवन और वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी के आने से उसमें सुधार हुआ है. श्रीलंका के तिसारा परेरा बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित हुए हैं हालांकि कप्तान कुमार संगकारा का खराब फार्म चिंता का सबब है.
टीमें :
चेन्नई सुपर किंग्स :
महेंद्र सिंह धोनी : कप्तान :, श्रीकांत अनिरुद्ध, बाबा अपराजित, आर अश्विन, एस बद्रीनाथ, ड्वेन ब्रावो, अकिला धनंजय, फाफ डु प्लेसिस, बेन हिलफेनहास, जेसन होल्डर, माइकल हस्सी, इम्तियाज अहमद, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, आर कार्तिकेयन, नुवान कुलशेखरा, बेन लागलिन, रोनित मोरे, एल्बी मोर्कल, क्रिस मौरिस, डर्क नानेस, सुरेश रैना, अंकित राजपूत, रिधिमान साहा, विजय शंकर, मोहित शर्मा और मुरली विजय.
सनराइजर्स हैदराबाद :
कुमार संगकारा : कप्तान :, अक्षत रेड्डी, अमित मिश्र, आनंद राजन, अंकित शर्मा, आशीष रेड्डी, बिप्लव सामंत्रे, कैमरुन व्हाइट, क्रिस लिन, डेल स्टेन, डेरेन सैमी, डीबी रवि तेजा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, नाथन मैकुलम, पार्थिव पटेल, प्रशांत पद्मनाभन, किंटोन डिकाक, सचिन राणा, शिखर धवन, सुदीप त्यागी, टी सरगुनम, तिसारा परेरा और वीर प्रताप सिंह.