इश्केजादे फिल्म में परिणिती चोपड़ा के साथ किस कर चुके अभिनेता अर्जुन कपूर ने बताया कि उन्होंने रियल लाइफ में कभी किस नहीं किया है. अर्जुन अपनी आने वाली फिल्म औरंगजेब में भी इंटिमेट सीन देने वाले हैं.
अर्जुन ने बताया कि वे पहले काफी मोटे थे तो मैं लड़कियों से दूर रहते थे और उनसे बात करने में भी डरते थे. तो मैने कभी किसी को किस नहीं किया. तब लड़कियां उनके भाई ज्यादा बनाती थीं. सबसे पहले स्क्रीन पर किसिंग सीन की शुरुआत कर रहे हैं.