पटना सिटी: गंगा में स्नान के दौरान मिट्टी कटाव से स्नान कर रही दो महिलाएं दब गयीं. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे को चिंताजनक अवस्था में उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना चौक थाना क्षेत्र के किला घाट (गुरु गोविंद सिंह कॉलेज घाट) की है. घटना के संबंध में मृतक महिला सुगिया देवी (65 वर्ष) के पति नसीब राय ने बताया कि पत्नी पड़ोसी व रिश्तेदार विजय राय की पत्नी रामपति देवी के साथ मंगलवार की सुबह पांच बजे गंगा स्नान के लिए गयी थी. दोनों पानी में उतर स्नान कर रही थीं. इसी दौरान मिट्टी कट कर नीचे गिरी, जिसमें दोनोंे दब गयीं.
मिट्टी में दोनों महिलाएं को दबा देख कर तट पर स्नान कर रहे दूसरे लोग दौड़े और बचाने काम शुरू किया. इसी बीच गंगा तट पर किला रोड मुहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गयी क्योंकि दोनों महिलाएं इसी मुहल्ले की रहनेवाली थीं. बचाव के दौरान लोगों ने रामपति देवी को जीवित निकाला और उसे उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जबकि सुगिया देवी की मौत हो गयी थी.
इधर, सूचना पाकर मौके पर चौक पुलिस भी पहुंची और मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी, लेकिन परिजनों द्वारा इनकार कर दिये जाने से पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. इधर, पार्षद मुन्ना जायसवाल ने मृतक के परिजनों को 21 हजार 500 रुपये की सहायता राशि एसडीओ से दिलवायी. स्थानीय लोगों का कहना है कि ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा गंगा की मिट्टी का बेतरतीब ढंग से कटाव किया जा रहा है.