हाजीपुर: बायोमीटरिक पद्धति से उपस्थिति बनाने का विरोध कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. शिष्टमंडल के सदस्यों ने सिविल सर्जन की उपस्थिति में जिलाधिकारी को बायोमीटरिक सिस्टम से उपस्थिति बनाने पर रोक लगाने से संबंधित स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का पत्र दिया.
उपस्थित सिविल सर्जन ने पत्र का विरोध करते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के पत्र को जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों को बायोमीटरिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज कराने का स्पष्ट आदेश था.
कर्मचारियों ने कहा कि निदेशक से प्रधान सचिव का महत्व ज्यादा है, जिसके कारण उनके पत्र की अहमियत ज्यादा है. डीएम ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कहा कि 31 मई, 2013 तक यथास्थिति बनी रहेगी. कर्मचारी उपस्थिति पंजी में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे.
कर्मचारियों के पल्स पोलियो के दैनिक कर्मचारियों के मानदेय बढ़ोतरी की मांग करने पर कहा कि वे इसकी सूचना सरकार को देंगे. वहां से आदेश आते ही उचित कार्रवाई की जायेगी. तब तक कर्मचारियों ने इस आदेश के खिलाफ काला बिल्ला लगा कर कार्य किया. शिष्टमंडल में महासंघ के जिला मंत्री घनश्याम कुमार दाहा, महासंध जिलाध्यक्ष शंभु शरण प्रसाद, चिकित्सा के जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री दिनेश्वर वर्मा और संयुक्त मंत्री राकेश कुमार कर रहे थे.