सासाराम( ग्रामीण) : मंगलवार को समाहरणालय में आपदा प्रबंधन की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जिले में पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने व बाढ़ सुखाड़ की स्थिति पर चर्चा हुई.
डीएम संदीप कुमार ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में खराब पड़े नलकूपों को युद्ध स्तर पर सही कराया जाय. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की किल्लत को देखते हुए टैंकर से पानी सप्लाइ व अतिरिक्त चापाकल लगाने का निर्देश दिया.
पशुओं को पानी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मनरेगा के तहत तालाब खुदवाने की बात कही. इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी बिजली में सुधार करने का निर्देश दिया गया. अवैध हीटर जलानेवालों के खिलाफ छापेमारी करने की बात कही. इस दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.