17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिग होम की जांच करने का निर्देश

चतरा : स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने जिले में चलाये जा रहे अवैध नर्सिग होम की जांच करने का निर्देश दिया है. जिले के अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य स्वास्थ्य केंद्रके प्रभारियों को यह निर्देश दिया है. प्रधान सचिव ने पत्र भेज कर उपायुक्त व सिविल सजर्न को […]

चतरा : स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने जिले में चलाये जा रहे अवैध नर्सिग होम की जांच करने का निर्देश दिया है. जिले के अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य स्वास्थ्य केंद्रके प्रभारियों को यह निर्देश दिया है.

प्रधान सचिव ने पत्र भेज कर उपायुक्त व सिविल सजर्न को जांच कराने की बात कही है. पत्र में कहा गया है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित नर्सिग होम में महिलाओं व बच्चों की शल्य चिकित्सा कर नाजायज ढंग से पैसे की कमाई की जा रही है.

सचिव ने नर्सिग होम का रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन की वैलिडिटी, रजिस्टर्ड डॉक्टर व स्टाफ की सूची व डॉक्टर एवं स्टाफ का रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ पंकज कुमार ने बताया कि शहर में संचालित कई नर्सिग होम संचालकों को उक्त दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है.

लेकिन अभी तक एक भी नर्सिग होम संचालक द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया. उन्होंने कहा कि अविलंब दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया तो इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से पत्र लिख कर की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें