रामगढ़ : रामगढ़-रांची मार्ग के चुटूपालू घाटी में मंगलवार को खड़े ट्रेलर (आरजेओ 1जीबी-0789) में एलपी ट्रक (यूपी 78बीएन-1685) ने धक्का मार दिया.
इसमें चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक पर आम लदा हुआ था. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिल्लू लोहार सदलबल घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली.