हॉलीवुड अभिनेता चार्ली शीन की पूर्व पत्नी ब्रुक म्युएलर को सुधार गृह भेज दिया गया है.
शीन और म्युएलर के दो बेटे हैं. अब तक बेटों की जिम्मेदारी म्युएलर संभाल रही थीं लेकिन ‘चिल्ड्रेन एंड फैमली सर्विस’ ने बच्चों के संरक्षण का जिम्मा उनसे लेकर उनके पूर्व पति शीन को दे दिया. इसके अगले ही दिन म्युएलर सुधार गृह गईं.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, ‘चिल्ड्रेन एंड फैमली सर्विस’ ने पाया कि ब्रुक के घर का वातावरण बच्चों के लिए असुरक्षित है. इसके बाद उन्होंने 47 वर्षीय अभिनेता के चार वर्षीय जुड़वां बच्चों को ब्रुक के संदिग्ध मादक पदार्थ लेने के वजह से उनसे दूर ले जाने का निर्णय किया.
मादक पदार्थ से मुक्ति के लिए म्युएलर ने स्वेच्छा से यूसीएलए मेडिकल सेन्टर में भर्ती होने का फैसला किया है. उनके बच्चों को शीन की दूसरी पत्नी डेनिस रिचर्ड्स के पास रखा गया है.