ललितपुर : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कैलगुवा चौराहे के पास एक जीप और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के घुसयाना मुहल्ले का निवासी नारायण सिंह अपने बेटे शशि सिंह के साथ मोटरसाइकिल से बानपुर कस्बे जा रहा था. रास्ते में कैलगुवा चौराहे पर एक तेज रफ्तार जीप ने उनके वाहन को जबर्दस्त टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में नारायण और शशि दूर गिरे और उनकी मोटरसाइकिल उछलकर सड़क किनारे ठेला लगाकर फल बेच रहे कल्लू नामक व्यक्ति व्यक्ति से जा टकरायी. इससे वह भी गम्भीर रुप से घायल हो गया. सूत्रों ने बताया कि हादसे में गम्भीर रुप से घायल हुए नारायण तथा कल्लू को अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें झांसी रेफर किया गया लेकिन वहां ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी. शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.