14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूट गया पाकिस्तानी रिकार्ड

एक स्थान पर 42,813 लोगों के समूह द्वारा राष्ट्रगान गाए जाने का विश्व रिकॉर्ड जोकि पाकिस्तान के नाम था, अब टूट चुका है . सहारा इंडिया द्वारा प्रायोजित भारत भावना दिवस के अवसर पर एक साथ राष्ट्रगान गाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है. पूरे देश में भारतवासियों ने एक साथ कई जगह राष्ट्रगान […]

एक स्थान पर 42,813 लोगों के समूह द्वारा राष्ट्रगान गाए जाने का विश्व रिकॉर्ड जोकि पाकिस्तान के नाम था, अब टूट चुका है .

सहारा इंडिया द्वारा प्रायोजित भारत भावना दिवस के अवसर पर एक साथ राष्ट्रगान गाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है. पूरे देश में भारतवासियों ने एक साथ कई जगह राष्ट्रगान गाया. जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया ज रहा है . इस मौके पर देश भर से सहारा इंडिया परिवार के 11 लाख कार्यकर्ता शामिल हुए.

पूरे देश में साढ़े चार हजार से ज्यादा सहारा इंडिया कार्यालयों से कार्यकर्ताओं ने इस महापर्व में हिस्सा लिया. इसके अलावा दो लाख से ज्यादा स्कूली छात्र, आम नागरिक और बड़ी संख्या में सैनिक भी इस खास आयोजन का हिस्सा बने. अकेले लखनऊ में सहारा इंडिया परिवार के एक लाख 15 हजार कार्यकर्ताओं ने साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया.

गौर तलब है कि सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय इन दिनों सेबी के साथ कानूनी लड़ाई में व्यमस्तह हैं लेकिन जब लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में सोमवार को राष्ट्रगान गाने के लिए सहारा इंडिया परिवार के सदस्यों का हुजूम उमड़ा तो वे भी खुद को नहीं रोक पाए और उनके अन्दर का उल्लास छलक पड़ा .

साभार फेसबुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें