मुजफ्फरपुर: गरमी की तेज धमक से नगर निगम के पंप पानी खींचने में हांफने लगा है. चंदवारा इलाके में नगर निगम के नलका से निकलने वाले पानी का दबाव कम गया है. वहीं अधिकतर जगह नलका से रुक-रुक कर पानी आ रहा है.
इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. चंदवारा इलाके में पहले से पंप नहीं है. इस कारण लोगों को पिछले कई महीनों से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है.
आवेदा स्कूल व माड़वाड़ी स्कूल स्थित पंप से उन इलाको में काम के लिए लोगों को पानी मिल जा रहा था, लेकिन पानी का लेयर नीचे जाने से पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. नगर निगम के पानी कल विभाग के अनुसार हर साल चंदवारा इलाके में लेयर के गिरने से पानी खींचने में पंपों की स्थिति खराब हो जाती है. पहले से निगम के छह जगहों पर कर्मचारी के अभाव में पंप बंद पड़े है.