रांची: घरेलू विमान कंपनियों द्वारा ट्रेवल एजेंटों को टिकट की बिक्री में कमीशन समाप्त करने के फैसले के विरोध में देश भर के सभी ट्रेवल एजेंट मंगलवार को एक दिन की राज्य व्यापी हड़ताल करेंगे.
फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि विगत कुछ वर्षो से सभी एयरलाइंस टिकटों में ट्रेवल एजेंट को दिये जानेवाले कमीशन में लगातार कमी कर रहे हैं.
एक अप्रैल से सभी एयर लाइंस ने टिकट की बिक्री पर कमीशन पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया है. इसके विरोध में राज्य के सभी ट्रेवल एजेंट अपना व्यापार पूरी तरह से बंद रखेंगे. इस अवसर पर संजीव पोद्दार, पंकज चौधरी, शैलेश अग्रवाल, किशन अग्रवाल आदि उपस्थित थे.