मालदा: इंग्लिशबाजार नियंत्रित बाजार समिति में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मालदा मर्चेट ऑफ चेंबर ने आज शहर में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. जिलाशासक के दफ्तर के बाहर सभा का आयोजन किया गया.
उसके बाद जिला शासक को चेंबर के प्रतिनिधियों की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया. चेंबर के जिला सचिव उज्जवल साहा ने बताया कि रवींद्र एवेन्यू के पास इंग्लिशबाजार रेगुलेटेड मार्केट शुरू हुआ था. 550 से ज्यादा व्यवसायियों ने वहां दुकानें खरीदीं थीं. लेकिन अब तक इन व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस नही मिला है. बाजार में न तो बिजली की पर्याप्त व्यवस्था है, न ही पानी की.
साथ ही वहां सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं है. दुकानों के वितरण में अनियमितता का आरोप भी लगाया गया है. इसकी जांच कराने की मांग भी चेंबर की ओर से की गयी है. जिला शासक ने कहा है कि यदि इसमें किसी तरह का घोटाला हुआ है तो इसकी जांच होगी. जांच में दोषी पाये जानेवाले के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जायेगा.