गुमला (घाघरा) : घाघरा थाना स्थित बरवाटोली निवासी रवींद्र साहू का महिंद्रा सवारी वाहन व घर को अज्ञात लोगों ने रविवार की रात आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों की मदद से घर के आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर में रखे दो क्विंटल अनाज पूरी तरह से जल गये.
इस संबंध में रवींद्र साहू ने शक के आधार पर गांव के ही मोतीलाल साहू व संदीप साहू के खिलाफ घाघरा थाना में मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते के साथ दोनों भाई फरार हो गये हैं. पुलिस ने मोतीलाल साहू के सवारी वाहन को जब्त कर लिया है.
रवींद्र साहू व मोती लाल साहू का सवारी वाहन बरवाटोली से गुमला के लिए प्रति दिन चलता है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक हुई थी. मोतीलाल साहू ने धमकी दी थी कि तुम्हारे वाहन को आग लगा देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.