चंदवा : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने सोमवार को निर्माणाधीन टोरी-लोहरदगा रेल लाइन (44 किमी) के 68 नंबर ब्रिज का निरीक्षण किया. कहा कि दिसंबर 2014 तक इस रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी दौड़ने लगेगी. चांपी तक ट्रेन चलनी शुरू हो गयी है.
शेष 30 किमी में पुल समेत रेल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर है. चार बड़े ब्रिज का निर्माण शेष है. 80 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. दिसंबर 2014 तक काम पूरा हो जायेगा.