पाकुड़ : जिला मुख्यालय के राजापाड़ा मुहल्ले से रविवार को अपहृत नवमी कक्षा की छात्र को नगर थाने की पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. पुलिस ने छात्र के अपहरण के मामले में नगर थाने में कांड संख्या 145/13 भादवी की धारा 366 ए/34 के तहत कुडापाड़ा निवासी मिठू साह व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस ने बरामद छात्र को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. थाना प्रभारी नगर अवधेश ठाकुर ने बताया कि छात्र को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के औरंगाबाद से बरामद किया गया है. अपहरण में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.