22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किंगफिशर की परिसंपत्तियां बेचकर बेंकों ने वसूले पैसे

नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र की संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को ऋण देने वाले बैंकों के समूह ने कंपनी की परिसंपत्तियां बेचकर 800 से 1,000 करोड़ रुपये वसूले हैं. अब बैंक किंगफिशर से शेष बकाया निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने आज यहां कहा, ‘‘किंगफिशर से ऋण […]

नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र की संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को ऋण देने वाले बैंकों के समूह ने कंपनी की परिसंपत्तियां बेचकर 800 से 1,000 करोड़ रुपये वसूले हैं. अब बैंक किंगफिशर से शेष बकाया निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं.

भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने आज यहां कहा, ‘‘किंगफिशर से ऋण वसूली जारी है. बैंकों ने 800 से 1,000 करोड़ रुपये वसूले हैं.’’ एसबीआई की अगुवाई वाले 17 बैंकों के कंसोर्टियम को किंगफिशर से 7,000 करोड़ रुपये का बकाया वसूलना है. समूह के पास यूनाइटेड स्प्रिट्स के शेयर रेहन के तौर पर रखे हुए हैं. इनसे 500 करोड़ रुपये तक की वसूली हो सकती है. इसके अलावा बैंकों के पास किंगफिशर ब्रांड सिक्योरिटी के रुप में है.

इसके अलावा कंसोर्टियम के पास श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के पास मौजूद प्रतिभूतियों का बाकी अधिकार है, जो 500 करोड़ रुपये बैठता है. श्रेई ने इसे पिछले साल अप्रैल में आईसीआईसीआई बैंक से खरीदा था.

विजय माल्या की अगुवाई वाली एयरलाइंस पर सबसे ज्यादा 1,600 करोड़ रुपये का बकाया एसबीआई का है. इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक का 800 करोड़ रुपये, आईडीबीआई का 800 करोड़ रुपये, बैंक आफ इंडिया का 650 करोड़ रुपये और बैंक आफ बड़ौदा का 550 करोड़ रुपये का बकाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें