मुजफ्फरपुर: 11 धूर जमीन के लिए चार लाख रुपये एडवांस लेकर भी जमीन रजिस्ट्री नहीं की गयी. विरोध दर्ज कराने पर आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. शिकायत मिलने पर पति-पत्नी के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मामला दर्ज होने के बाद दारोगा शशिकांत को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. जानकारी के अनुसार बालूघाट के रहने वाले कृष्णनंदन सिंह ने फरवरी माह में छोटी सरैयागंज निवासी ओम प्रकाश सिंह व उनकी पत्नी पूजा सिंह ने 11 धूर जमीन का सौदा 4 लाख रुपये में तय किया था.
26 फरवरी को बातचीत में तीन दिन के अंदर पैसे देने की बात तय हुई. 28 फरवरी को जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए स्टांप पेपर भी निकाल लिया गया. इसी क्रम में 15 मार्च को रजिस्ट्री कराने की तिथि तय की गयी. तय कार्यक्रम के मुताबिक कृष्णनंदन सिंह रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे, लेकिन केवाला नहीं किया गया.
उन्होंने पूरे मामले का विरोध जताया, तो ओम प्रकाश सिंह ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. जिस पर उन्होंने 23 मार्च को कोर्ट परिवाद के माध्यम से मामला दर्ज कराया. शनिवार को नगर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धारा 406,420,504,120,34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.